Translate

Sunday 30 September 2018

शरीर पर तिल...

#शरीर के  #तिल से जुडी कुछ बाते

 ज्यादातर लोग तिल को शरीर के अंग की खूबसूरती बढ़ने का चिह्न मानते है. किन्तु तिल के शरीर पर होने से कुछ मजेदार बाते जुडी है. ये बाते तिल के शरीर के अलग अलग अंगो पर मौजूद होने से सम्बंधित है, तो आइये जानते है इन्ही मज़ेदार बातो को
जानें: आपके शरीर में इन जगहों पर तिल का क्या होता है
#गाल पर तिल – माना जाता है कि जिन लोगो के गाल पर तिल होता है वे लोग अपनी पढाई लिखाई में बहुत होशियार होते है. ऐसे लोग हमेशा बड़ी खुशियों की तरफ भागते है. गाल पर तिल वाले लोग जिस बात को एक बार ठान लेते है उसे करके ही मानते है.
ठुड्डी पर तिल – ठुड्डी पर तिल वाले लोगो को बहुत भाग्यशाली माना जाता है, साथ ही ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोगो को नाम, धन और शोहरत कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती.
#कान पर तिल – कान पर तिल वाले लोगो के नसीब में धन – दौलत की कभी कमी नही रहती, साथ ही इनकी किस्मत में घूमना – फिरना भी लिखा होता है. ऐसे लोगो को भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है.
आँख के किनारे पर तिल – जिनके आँख के किनारे पर तिल होता है ऐसे लोगो का आचरण बहुत ही साफ़ होता है और आप ऐसे लोगो पर आँखे मूंद कर, बिना शक किये भरोसा कर सकते है क्योकि ऐसे लोग कभी किसी को धोखा नही देते और ना ही कभी किसी के विश्वास को ठेस पहुँचाने की कोशिश करते.
भौंह पर तिल – जिन लोगो की दायी भौंह पर तिल होता है ऐसे लोगो का शादीशुदा जीवन बहुत ही खुशियों से भरा होता है, इन लोगो को अपने सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है, साथ ही ऐसे लोगो के घर और जीवन में सुखो का वास होता है किन्तू अगर आपकी बायीं भौंह पर तिल है तो आपको आपके कार्यो को करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी और कई बार तो आपके कड़े परिश्रम के बाद भी आपको  सफलता प्राप्त नही होगी इसिलिए ऐसे लोगो के पास खास धन भी नही होता.
नाक पर तिल – #नाक पर तिल वाले लोग बहुत अच्छे मित्र बनने के लायक होते है क्योकि इनका मन साफ़ होता है और इसिलिए आप ऐसे लोगो पर भी आँख मूंद कर विश्वास कर सकते हो. ऐसे लोगो को बहुत मेहनती भी माना जाता है.
माथे पर तिल – वे लोग जिनके माथे के दायी तरफ तिल होता है ऐसे लोगो के पास सोचने समझने की अदभुत छमता होती है, साथ ही साथ इन् लोगो में अपने कार्यो को पूरा करने की भी अद्वितीय शक्ति होती है. ऐसे लोगो के पास कभी धन की कमी नही होती, इन्हें अपने जीवन में सारे सुख मिलते है और अपने हर कार्य में सफलता. लेकिन जिन लोगो के माथे पर बायीं ओर तिल है तो ऐसे लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का आभास नही होता, ये धन तो कमाते है लेकिन जितना धन ये कमाते है उतना ही धन ये साथ की साथ उड़ा भी देते है. इस तरह ऐसे लोगो को बहुत कम सफलता मिलती है. लेकिन वे लोग जिनके माथे के बीच में तिल है तो सफलता इन लोगो के कदमो को चूमती है और ऐसे लोग हमेशा सम्मान के हकदार होते है.
#गले पर तिल – गले या गर्दन पर तिल वाले लोग अपने स्वभाव के कारण चर्चा में रहते है क्योकि आप इनके स्वभाव में एक अजीब सी उथल पुथल देखते है. ये एक में आपको खुश नज़र आते है तो दुसरे ही पल ये उदास हो जाते है. इन लोगो को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआत में थोड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है लेकिन बाद में इनका जीवन भी खुशियों से भर जाता है और इन्हें अच्छे निर्णय मिलते है.
हाथ पर तिल – ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरे होते है और इनको इनके कार्य में सफलता पाने से कोई रोक नही पाता. #हाथ पर तिल वाले लोग अपने जीवन में अनेक ऊँचाईयो को छुते है.
उंगलियों पर तिल – उंगलियों पर तिल वाले लोगो को धोखेबाज परवर्ती का समझा जाता है. इन लोगो पर आप कभी भी विश्वास नही कर सकते क्योकि ये अपने कार्यो से सभी को ठेस पहुचते है और दुःख देते है और ऐसे लोग कभी भी किसी के भी विश्वास पात्र नही होते.
कुछ न कुछ जरूर कहता है आपके शरीर पर तिल
लगभग हर #पुरूष व #स्त्री के किसी न किसी अंग पर तिल अवश्य पाया जाता है। उस तिल का महत्व क्या है? शरीर के किस हिस्से पर तिल का क्या फल मिलता है। ज्‍योतिष के अभिन्‍न अंग सामुद्रिकशास्‍त्र के अनुसार शरीर के किसी भी अंग पर तिल होना एक अलग संकेत देता है। यदि तिल चेहरे पर कहीं भी हो, तो आप व्‍यक्ति के स्‍वभाव को भी समझ सकते हैं।
खास बात यह है कि पुरुष के दाहिने एंव सत्री के बायें अंग पर तिल के फल को #शुभ माना जाता है। वहीं अगर बायें अंगों पर हो तो मिले जुले परिणाम मिलते हैं।
इससे पहले कि हम आपको बतायें कि शरीर के किस अंग पर तिल होने के क्‍या प्रभाव होते हैं, हम आपको बतायेंगे कुछ अंगों के नाम और वो इंसान के व्‍यक्तित्‍व को किस तर उल्‍लेखित करते हैं। यह भी सामुद्रिक शास्‍त्र की एक विधा है, जिसमें इंसान के व्‍यक्ति को उसके अंगों को देख पहचान सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर- जैसे जिन पुरुषों के कंधे झुके हुए होते हैं, वो शालीन स्‍वभाव के और गंभीर होते हैं। वहीं चौड़ी छाती वाले पुरुष धनवान होते हैं तो लाल होंठ वाले पुरुष साहसी होते हैं। 
वहीं #महिलाओं का पेट, वक्ष और होंठ से लेकर लगभग सभी प्रमुख अंग कुछ न कुछ कहते हैं।

तिल के प्रभाव माथे पर दायीं ओर माथे के दायें हिस्से पर तिल हो तो- धन हमेशा बना रहता है।
माथे पर बायीं ओर माथे के बायें हिस्से पर तिल हो तो- जीवन भर कोई न कोई परेशानी बनी रहती है।
ललाट पर तिल ललाट पर तिल होने से- धन सम्पदा व ऐश्वर्य का भोग करता है।
ठुड्डी पर तिल ठुड्डी पर तिल होने से- जीवन साथी से मतभेद रहता है।
दायीं आंख के ऊपर दांयी आंख के ऊपर तिल हो तो- जीवन साथी से हमेशा और बहुत ज्‍यादा प्रेम मिलता है।
बायीं #आंख के ऊपर बायीं आंख पर तिल हो तो- जीवन में संघर्ष व चिन्ता बनी रहेगी।
दाहिने गाल पर दाहिने गाल पर तिल हो तो- धन से परिपूर्ण रहेगें।
बायें गाल पर बायें गाल पर तिल हो तो- धन की कमी के कारण परेशान रहेंगे।
होंठ पर तिल होंठ पर तिल होने से- काम चेतना की अधिकता रहेगी।
होंठ के चीने होंठ के नीचे तिल हो तो- धन की कमी रहेगी।
होंठ के ऊपर तिल होंठ के उपर तिल हो तो- व्यक्ति धनी होता है, किन्तु जिद्दी स्वभाव का होता है।

बायें कान पर बायें कान पर तिल हो तो- दुर्घटना से हमेशा बच कर रहना चाहिये।
दाहिने कान पर दाहिने कान पर तिल होने से- अल्पायु योग किन्तु उपाय से लाभ होगा।
गर्दन पर तिल गर्दन पर पर तिल हो तो- जीवन आराम से व्यतीत होगा, यक्ति दीर्घायु, सुविधा सम्पन्न तथा अधिकारयुक्त होता है।
दाहिनी भुजा पर दायीं भुजा पर पर तिल हो तो- साहस एंव सम्मान प्राप्त होगा।
बायीं भुजा बायीं भुजा पर तिल होने से- पुत्र सन्तान होने की संभावना होती है और पुत्र से सुख की प्राप्ति होती है।
छाती पर दाहिनी ओर छाती पर दाहिनी ओर तिल होने से- जीवन साथी से प्रेम रहेगा।
छाती पर बायीं ओर छाती पर बायीं ओर तिल होने से- जीवन में भय अधिक रहेगा।
नाक पर तिल नाक पर तिल हो तो- आप जीवन भर यात्रा करते रहेंगे।
दा‍यीं #हथेली पर दायीं हथेली पर तिल हो तो- धन लाभ अधिक होगा।
बायीं हथेली पर बायीं हथेली पर पर तिल हो तो- धन की हानि होगी।
पैर पर तिल पांव पर तिल होने से- यात्रायें अधिक करता है।
भौहों के मध्‍य भौहों के मध्य तिल हो तो- विदेश यात्रा से लाभ मिलता है।
जांघ पर तिल जांघ पर तिल होने से- ऐश्वर्यशली होने के साथ अपने धन का व्यय भोग-विलास में करता है। उसके पास नौकरों की कमी नहीं रहती है।
स्‍त्री की भौहों पर स्त्री के भौंहो के मध्य तिल हो तो- उस स्त्री का विवाह उच्चाधिकारी से होता है।
कमर पर कमर पर तिल होने से- भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है।
पीठ पर तिल पीठ पर तिल हो तो- जीवन दूसरे के सहयोग से चलता है एंव पीठ पीछे बुराई होगी।
नाभि पर तिल नाभि पर तिल होने से- कामुक प्रकृति एंव सन्तान का सुख मिलता है।
बायें कंधे पर बायें कंधे पर तिल हो तो- मन में संकोच व भय रहेगा।
दायें कंधे पर दायें कंधें पर तिल हो तो- साहस व कार्य क्षमता अधिक होती है।

Astrologer in ludhiana, punjab,india.


#Research Astrologer


#Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) Research Astrologer


Mrs.Monita Verma

(Astro. Vastu Consultant )


Office 7728/4 St.no.5 new guru angad colony

Behind A.T.I.College Ludhiana.3

 #LUDHIANA PUNJAB BHARAT.


फोन 9417311379




www.astropawankv.blogspot.com



www.facebook.com/astropawankv




💐💐



Paytm....9815911379

🙏🙏💫

Tuesday 25 September 2018

आपका घर और अदृश्य शक्तियां

क्या आपके घर में अदृश्य शक्तियाँ भी हैंl

=====

क्या आपके घर में  पितृ- असंतुष्ट आत्माएं(भूत -प्रेत) भी रहती हैं

--------------------------------------------------------------------देखा या महसूस किया कभी आपने कि...

आप अपनी जिन्दगी जी रहे और अपने घर में रह रहे होते हैं ,आपको कुछ दीखता तो नहीं पर आपके घर में अदृश्य शक्तियों का भी वास होता है |इनमे भूत ,प्रेत ,ब्रह्म ,पितृ ,आदि होते हैं |जब तक इनकी संख्या या ऊर्जा या शक्ति की मात्रा कम होती है तब तक आपको कुछ भी महसूस नहीं होता क्योंकि यह भौतिक शरीर में तो होते नहीं इसलिए दीखते नहीं |हर व्यक्ति मरने के तुरंत बाद जन्म नहीं लेता |बहुत से लोग मरने के बाद भूत -प्रेत बनते हैं जो सैकड़ों -हजारों वर्षों तक उसी योनी में रहते हैं |जिस स्थान से उनका लगाव होता है वहां वह अधिक विचरण करते हैं |आपने घर बनाया ,या किराए पर आये ,या फ़्लैट लिया और रहने लगे |आपको क्या पता यहाँ या इस जमीन के नीचे क्या क्या है |आपके घर के किसी सदस्य की मृत्यु हुई तो उसका भौतिक शरीर तो ख़त्म हो गया पर उसका सूक्ष्म शरीर और आत्मा तो रहती ही है वह आपके आस -पास ही घूमेगा या जहाँ उसकी मृत्यु हुई हो उस स्थान के आसपास घूमेगा |यह आपको दिखेगा नहीं इसलिए अनुभव भी नहीं होगा |क्योंकि आपका स्वभाव है जो दीखता नहीं उसे मानेंगे कैसे ?इनका अनुभव तब होता है जब इनकी शक्ति अधिक हो ,यह अधिक संख्या में हो जाएँ ,यह आपसे रुष्ट हों और परेशानी उत्पन्न करें ,यह सीधे किसी को प्रभावित कर दें |इनसे उत्पन्न परेशानी पर भी यह आपको दिखेंगे नहीं |लक्षणों से ही इनके प्रभाव की पकड़ आएगी |जरुरी नहीं की सीधे किसी को प्रभावित ही करें ,ऐसा बहुत कम होता है ,पर इनका प्रभाव पूरे परिवार और घर पर पड़ता रहता है अप्रत्यक्ष रूप से |यह अडचन सब जगह उत्पन्न करते रहते हैं |

क्या लक्षण हैं इनके..⁉

🌸

--आप घर में घुसते हैं और अनायास तनावग्रस्त हो जाते हैं, सर भारी हो जाता है जबकि आप बाहर बिलकुल ठीक थे | अनायास थकान भी महसूस होने लगी और शान्ति की भी चाह होने लगी | आपका दिमाग कहीं और जाकर अटक जा रहा | खुद को परिवार में खुशहाली नहीं दिखती | खुद ही परायापन लगता है | दूर से देखने पर घर मनहूस सा लगता है अथवा उसमे रौनक नहीं लगती | बाहरी लोग के घर आने पर उलझन महसूस होता है | जो बाहरी लोग भी आते हैं वह भी अधिक देर घर पर नहीं रहना चाहते हैं | बाहरी लोगों अथवा रिश्तेदार-नातेदार के आने पर आर्थिक संतुलन बिगड़ जाता है और पर्याप्त आवभगत नहीं हो पाती | कभी कभी घर का खर्च निकालने के लिए कर्ज की स्थिति आ जाती है जबकि आपकी या परिवार की आय पर्याप्त है | कर्ज लेने पर कर्ज अदायगी मुश्किल हो जाती है | आप घर में रहते हुए हमेशा उद्विग्नता, घबराहट महसूस करते हैं और दिमाग भटकता ही रहता है | एक न एक उलझन + विचार चलते ही रहते हैं | पूजा-पाठ में मन नहीं लगता, पूजा पाठ से सदैव मन भागता है, पूजा पाठ करते समय सर भारी हो जाता है, लगता है जैसे कोई और भी आसपास है, जम्हाई अधिक आती है, पूजा पाठ करने से दुर्घटनाएं या परेशानियां बढ़ जा रही हैं, पूजा पाठ आदि धार्मिक क्रियाओं में अवरोध उत्पन्न हो रहा है | कुछ मंगल के काम करना चाहते हैं तो अनावश्यक रुकावट आ रही है | प्रगति रुकी लगती है अथवा अवनति होने लगती है | अपशकुन हो रहा है, अनावश्यक आग आदि लग जाती है अथवा कपडे खराब हो जाते हैं | अपने ही घर में कभी कभी भय लगता है 🌸|

आपके घर में अशांति का वातावरण है, कलह होता है, पति-पत्नी में अनावश्यक अत्यधिक कलह हो जाता है, जबकि कोई बड़ा कारण नहीं समझ आता, अचानक से आपसी समझदारी का संतुलन बिगड़ जाता है , सब कुछ ठीक चलते चलते अचानक झगड़ा हो जाता है, बीमारियाँ अधिक होती हैं, आय-व्यय का संतुलन बिगड़ जाता है जबकि पर्याप्त आय हो रही है किन्तु बेवजह के खर्चे आ जा रहे हैं , आकस्मिक दुर्घटनाएं हो जाती हैं, रोग हो जाता है किन्तु कारण पता नहीं चलता ,   दीर्घकालिक रोग हो जा रहे |सबकुछ ठीक होने पर भी स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता ,सदस्यों में मतभेद हो जाता है | संतान गलत रास्ते जा रही | संताने विरुद्ध जाने लगी हैं अथवा बहस करने लगी हैं, उनके भविष्य असुरक्षित होने लगे हैं,  संतान हीनता की स्थिति हो रही या संतान होकर भी योग्य नहीं बन पा रही, अधिक त्वचा रोग आदि हो रहा है |योग्यता-क्षमता होने पर भी उन्नति नहीं हो रही, नौकरी नहीं लग रही या बार बार दिक्कते कार्यक्षेत्र में आती हैं | आप अपना कर्तव्य ठीक से पूरा नहीं कर पा रहे | मन हमेशा भटकता रहता है |

कुछ लोगों के यहाँ कभी कभी इनसे भी अधिक गंभीर स्थिति होती है पर तब भी उन्हें अनुभव नहीं हो पाता की उनके घर में भूतों का डेरा है | कभी कभी कुछ लोगों को अहसास होता है कि उनके आस पास कोई और भी है, पर नजरें घुमाने पर कोई दिखाई नहीं देता ।कभी अकेले कमरे या एकांत में महसूस होता है कि कमरे में आपके अलावा भी कोई है। जिन्हें बार बार ऐसा महसूस होता है उसे कोई न कोई कमी या समस्या भी परेशान करती है, चाहे घर परिवार की हो, कमाई धंधे की हो, सन्तान की हो, स्वास्थ्य की हो या किसी और प्रकार की । एकाध बार की अनुभूति तो भ्रम से भी हो सकती है ,किंतु बार बार का महसूस होना भ्रम नहीं होता । कभी कभी किसी किसी को महसूस होता है कि कोई उसे छू गया, कभी किसी को महसूस होता है कि कोई आगे से चला गया, कोई पीछे से चला गया । कभी कभी पूजा करते समय भी ऐसा महसूस हो सकता है । कभी किसी किसी को सोते समय अर्ध निद्रा में महसूस होता है कि कोई सीने पर आकर बैठ गया, कभी किसी को लगता है कि कोई गला दबा रहा है । कभी किसी को लगता है की कोई छाया सी आकर उस पर छा गयी या उसे दबा लिया । यह किसी अशरीरी के जुड़ाव या प्रभाव की ओर संकेत करता है ।

कभी कभी किसी किसी को सोते समय अपने बिस्तर पर किसी की उपस्थिति महसूस होती है । कभी कभी किसी किसी को सीधे स्पर्श भी महसूस होता है । किसी को अंग विशेष तो किसी को हाथ, किसी किसी को पूरा शरीर का स्पर्श महसूस होता है । कुछ मामलों में देखा गया है कि कोई अशरीरी जी दिखाई तो नहीं देता पर जिसका अनुभव होता है, किसी के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाता है ।किसी को इससे अपार कष्ट तो किसी को बेहद सुखद अनुभूति होती है । कभी किसी गिर कर चोट खाने वाले को लगता है कि किसी ने अनायास धक्का दे दिया, जबकि वहां कोई ऐसा नहीं होता ।इस स्तर पर की स्थिति बेहद गम्भीर हो जाती है और इनका निराकरण बड़े बड़े स्वनाम धन्य तांत्रिक, सिद्ध भी नहीं कर पाते ।

उपरोक्त अनुभव विभिन्न क्रम की शक्तियों द्वारा व्यक्ति विशेष को प्रभावित करने के कारण होते हैं ।  कभी कभी आपका मन मरने को करता है या फिर कहीं दूर भाग जाने को करता है या फिर ज़ोर ज़ोर से रोने को करता है । यदि उपरोक्त प्रकार के कुछ या कोई लक्षण आपके साथ हैं तो मान लीजिये की सबकुछ सामान्य नहीं है | यह सब ग्रह दोष भी  है |यह ग्रहीय स्थितियों से भिन्न नकारात्मक उर्जाओं का प्रभाव भी है ,जिनमे विभिन्न प्रकार की उर्जायें हो सकती हैं | स्थान दोष हो सकता है , पित्र दोष हो सकता है,  क्षेत्रपाल या ग्रामदेवता प्रभावित कर रहे ऐसा भी सम्भव है | कोई नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश कर गयी हो ऐसा हो सकता है | किसी ने कुछ कर-करा दिया हो अथवा कोई टोना टोटका किया गया हो ऐसा भी सम्भव है | कोई नकारात्मक ऊर्जा या शक्ति उस स्थान के नीचे दबी हो सकती है | भूत-प्रेत का उपद्रव आपके घर में हो सकता है | इन सब में से कुछ या कई हो सकती हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रही और आपको तथा आपके परिवार को प्रभावित कर रही है -या फिर यह सिर्फ आपका बहम भृम ही हो जिसने आपके दिल दिमाग में घर कर लिया हो इत्यादि। ......-इन सब के निराकरण के लिए आपको अपने परिवार के सभी व्यक्तियों की पूर्ण जन्मकुंडलियों को बनवाकर फिर उन जन्मकुंडलियों को किसी अच्छे ज्योतिष को गहराई से जानकारी रखने वाले एस्ट्रोलॉजर को सभी की जन्मकुंडलियों का गहराई से अवलोकन करवाना चाहिए।ताकि आप को अपनी समस्या का हमेशा के लिए निजात मिल सके। और आप बहम भरमों से दूर हो सके।और आप अपना2जीवन खुशी से और सुखपर्वक से जी सके।आपकी सभी परेशानियों के कारण और निवारण आपकी पूर्ण जन्मकुंडलियों को बनाकर और उनको गहराई से देखकर पता लगाये जा सकते हैं।

रिसर्च एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार वर्मा (B.A.,D.P.I.,LL.B.) लुधियाना, पंजाब, भारत

💐💐
Astrologer in ludhiana, punjab,india.


#Research Astrologer


#Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) Research Astrologer


Mrs.Monita Verma

(Astro. Vastu Consultant )


Office 7728/4 St.no.5 new guru angad colony

Behind A.T.I.College Ludhiana.3

 LUDHIANA PUNJAB BHARAT.


फोन 9417311379




www.astropawankv.blogspot.com



www.facebook.com/astropawankv




💐💐



Paytm....9815911379

🙏🙏💫

Sunday 2 September 2018

टेवा/जन्मकुंडली देखने के नियम.....

मेरा रहस्यमयी ज्योतिष शास्त्रों के रहस्यमयी ज्योतिष ज्ञान  की बुनियाद पर जन्म पत्री/ जन्मकुंडली  /टेवा बनाने और  देखने का नियम:-.....
* जन्मकुंडली /टेवा  बनाने या देखने के लिए ..

1. आप  मुझे अपने  दोनों हाथ की फोटो  (हस्त रेखा)।
2. जन्म का पूरा विवरण   (जन्म पत्री / टेवा  के लिए ।
3. चेहरे की फोटो (फेस रीडिंग के
लिए)
के लिए भेजें या आप खुद आकर मिले ...
सभी विचार विमर्श फोन पर किया जायेगा । अथवा आप फ़ोन पर समय लेकर मेरे ऑफिस में आकर मुझे मिल सकते हैं व्  सशुल्क परामर्श कर सकते है ..... आज ही सशुल्क परामर्श लें।

हम लोग आज जो इतनी पूजा -पाठ करते है या फिर इतने उपाओ करते है और  फिर भी परेशान ही रहते है  ऐसा क्यों ..... या तो  हमे पूजा -पाठ और उपाओ का विधि - विधान नहीं पता है या  फिर उसके पीछे छुपा ज्ञान नहीं पता.. हमे धर्म के नाम के पीछे छुपे  रहस्यमयी ज्ञान का पता ही  नहीं ..बस एक अंधी दौड सी लगी हुई  है और हम सब बिना कुछ समझे जाने बस भाग रहे है यही हमारा दुर्भाग्य है जिस  के कारण हम लोग दुखी कष्ट और परेशानियों   वाला जीवन जी रहे है ....
अपनी जन्मकुंडली / टेवा  को रहस्यमयी  ज्योतिष शास्त्रों के रहस्यमयी ज्योतिष  ज्ञान से दरुस्त करवाने या बनबाने या फिर दिखाने  के लिए और अपनी जन्मकुंडली / टेवा   या वर्षफल  के  उपायों और परहेज  को जानने के लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते हो ।
💫💫
🙏🙏
यदि आप में से कोई भी अपनी जन्मकुंडली/ टेवा घर बैठे दिखाना चाहते हैं और अपने वर्षफ़ल/जन्मकुंडली के उपाय/परहेज जानना चाहते हैं या अपनी जन्मकुंडली/टेवा /वास्तु कुंडली वर्षफ़ल ( लाल किताब-वैदिक ) बनवाना चाहते हैं।तो आप हमें अपनी पूरी जानकारी व्हाट्सअप ( whatsapp ) नंबर 9417311379 पर भेज सकते हैं।और अपनी फीस paytm नम्बर 9815911379 पर भेजें और फिर मेसेज अवश्य करें।

परामर्श शुल्क/फीस ₹ 501/- (मात्र ) ,टेवा/ जन्मकुण्डली देखने/दरूस्ती शुल्क ₹ 1100/- ( मात्र ) online (प्रति टेवा प्रति 15 मिनटों के लिये ) जन्मकुंडली / टेवा (pdf ) बनाने की फीस ₹ 501/- मात्र (पीडीएफ) लाल किताब- वैदिक से 💫🙏🙏

Whatsapp....9417311379

Paytm.....9815911379

लाल किताब ,वैदिक, K.P.,नाड़ी ज्योतिष, वास्तु शोध संस्थान💫
💫
यदि आप में से कोई भी अपनी जन्मकुंडली/ टेवा घर बैठे दिखाना चाहते हैं और अपने वर्षफ़ल/जन्मकुंडली के उपाय/परहेज जानना चाहते हैं या अपनी जन्मकुंडली/टेवा /वास्तु कुंडली वर्षफ़ल ( लाल किताब-वैदिक ) बनवाना चाहते हैं।तो आप हमें अपनी पूरी जानकारी व्हाट्सअप ( whatsapp ) नंबर 9417311379 पर भेज सकते हैं।और आप शुल्क/ फीस अब paytm नंबर 9815911379 पर करके हमें मैसेज भेजें।

परामर्श शुल्क/फीस ₹ 501/- (मात्र ) ,टेवा/ जन्मकुण्डली देखने/दरूस्ती शुल्क ₹ 1100/- ( मात्र ) online (प्रति टेवा प्रति 15 मिनटों के लिये ) जन्मकुंडली / टेवा (pdf ) बनाने की फीस ₹ 501/- मात्र (पीडीएफ) लाल किताब- वैदिक से 💫🙏🙏

Whatsapp....9417311379
Paytm...9815911379

अपनी जन्मकुंडली बनबाने या फिर दिखाने के लिए मिलें। और अपने जन्मकुंडलियों के अनुसार उपाय परहेज जानने के लिये अवश्य मिलें।

#Astrologer in ludhiana, punjab,india.

#Research Astrologer

#Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) Research Astrologer

Mrs.Monita Verma
(Astro. Vastu Consultant )

Office 7728/4 St.no.5 new guru angad colony
Behind A.T.I.College Ludhiana.3
 LUDHIANA PUNJAB BHARAT.



www.astropawankv.blogspot.com


www.facebook.com/astropawankv

💐💐

हर रोज ( प्रति दिन )
समाज सेवा का समय...

🙏🙏
समाज सेवा..

प्रतिदिन समाज सेवा शाम को 5:30 बजे से रात 8:00 बजे तक।

आप ऑफिस में आकर मिल सकते हो और अपनी जन्मकुंडलियों के उपाय और परहेज जान सकते हो।   ( परामर्श शुल्क केवल ₹ 100/-मात्र ) गुरुवार और रविवार को छोड़कर...💐💐
नोट:- मिलने से पहले फोन पर समय अवश्य लें।
🙏🙏