Translate

Thursday 30 July 2020

The Secret Science of Swastik

The Secret Science of Swastik

Hello Friends!
We are the Professional Team of Verma's Astro. Research Centre. We have been practicing #LalKitab Astrology & #Vastu & #LalKitabRemedies , #VedicRemedies, #NaddiAstrology, #VedicAstrology, #Numerology, #KundliVastu & #K.P.Astrology, Meditation.... Since 1998 under the enlightenment of world esteemed/renowned Research Astrologer Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.).
This video explains the meaning of Swastik as well as few mysterious secrets of Hindu Symbol Swastik. As you all may know that there are countless secrets of Swastik which cannot be covered in a single video so, in our upcoming videos we will explain you many more secrets of Hindu Symbol Swastika.
* For more information like this you may checkout our blog articles and Facebook articles by clicking the links below:
You can also get paid consultancies from us by contacting us on
Ph. - +91-9417311379.
Thanks to all


Monday 20 July 2020

सोमबती अमावस्या श्रावण सोमवार

*राम राम जी*
सोमवती अमावस्या और श्रावण...सोमवार|*
       
   *हरियाली* अमावस्या विशेष-
20 जुलाई को सावन का *तीसरा सोमवार* है। खास बात ये है कि इस दिन *हरियाली अमावस्या* भी मनाई जाएगी। सावन में आने वाले सभी सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। शिव के भक्त व्रत रखते हैं। शिव मंदिरों और शिवालयों में इस दिन शिव का *जलाभिषेक* किया जाता है। मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन व्रत रख शिव की पूजा करने से सभी *मनोकामनाएं* पूर्ण हो जाती हैं।

सावन में आने वाली अमावस्या तिथि बेहद ही खास मानी गई है। *पूर्वजों* की *आत्मा* की *तृप्ति* के लिए अमावस्या पर *श्राद्ध* की रस्मों को करना उपयुक्त बताया जाता है *अमावस्या* जब सोमवार के दिन पड़ती है  तो उसे सोमवती अमावस्या  कहते हैं। सावन में आने के कारण इसे *हरियाली* अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।

*पितरों की आत्मा के निमित्त करें ये काम-*
     🙏🙏
इस दिन गंगा जल से स्नान करें। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों के निमित्त *तर्पण* करें। श्रावणी अमावस्या का उपवास करें एवं किसी *गरीब* को दान-दक्षिणा दें। श्रावणी अमावस्या के दिन *पीपल* के वृक्ष की पूजा का विधान है। इस दिन *पीपल, बरगद, केला, नींबू अथवा तुलसी का वृक्षारोपण जरूर करें।* किसी नदी या तालाब में जाकर *मछली* को आटे की गोलियां खिलाएं। अपने घर के पास *चींटियों* को चीनी या सूखा आटा खिलाएं।

*नोट*..    *आज किसी भी तरह की हरी  सब्ज़ी का दान न करें.*और प्रत्येक तरह की  नशे वाली चीजों का व गलत कर्मो का परित्याग करने का संकल्प लें*

 *ॐ नमः शिवाय*
*राम राम जी*
🙏🙏
*Scientific Astrology & Vastu Research Astrologer's Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) & Monita Verma Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone...9417311379.   www.astropawankv.blogspot.com*

Tuesday 7 July 2020

The Secret Science of Swastika

Hello Friends!


We are the Professional Team of Verma's Astro. Research Centre. We have been practicing #LalKitab Astrology & #Vastu & #LalKitabRemedies , #VedicRemedies, #NaddiAstrology, #VedicAstrology, #Numerology, #KundliVastu & #K.P.Astrology, Meditation.... Since 1998 under the enlightenment of world esteemed/renowned Research Astrologer Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.).

This video explains the meaning of Swastika as well as few mysterious secrets of Hindu Symbol Swastika. As you all may know that there are countless secrets of Swastika which cannot be covered in a single video so, in our upcoming videos we will explain you many more secrets of Hindu Symbol Swastika.








* For more information like this you may checkout our blog articles and Facebook articles by clicking the links below:

Facebook: https://www.facebook.com/astropawankv

Blogger: https://astropawankv.blogspot.com

https://astroshubham.blogspot.com

You can also get paid consultancies from us by contacting us on
Ph. - +91-9417311379.

Thanks to all



Saturday 4 July 2020

गुरु पूर्णिमा....

गुरु पूर्णिमा
             इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का व्रत 4 जुलाई को होगा और गुरु पूर्णिमा का पर्व 5 जुलाई को मनाया जायेगा।
  गुरु पूर्णिमा कब होती है।
================
             आषाढ मास की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा कहा जाता है।
==============
             चातुर्मास के चार मास तक प्रवाचक,  साधु संत एक ही स्थान पर रह कर ग्यान गंगा बहाते है। चातुर्मास के चार मास मौसम के अनुसार भी सर्वश्रेष्ठ होते है  अध्यन के लिए भी सर्वश्रेष्ठ माने गये है। जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता और फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है उसी प्रकार गुरु चरणो मे  उपस्थित साधक को ग्यान शक्ति   और भक्ति प्राप्त होती है।
गुरु पूर्णिमा किस के नाम पर मनायी जाती है।
==========================
         गुरु पूर्णिमा गुरु की पूजा अर्चना के लिए विशेषतः मनायी जाती है। महाभारत के रचियता कृष्ण द्वैपायन का जन्म गुरु पूर्णिमा के दिन हुवा था। कृष्ण द्वैपायन संस्कृत के प्रकाण्ड पंडित थे और चारो वेदो के रचियता भी कृष्ण द्वैपायन ही थे इस लिए इनको में वेद व्यास भी कहा जाता है। कृष्ण द्वैपायन के सम्मान में इस पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। भक्ति काल में संत कबीर के शिष्य श्री घासी दास का जन्म भी इसी दिन हुवा था।
शास्त्रो के अनुसार गुरु का अर्थ।
===================
                शास्त्रो के अनुसार गु का अर्थ- अंधकार मूल अग्यान और रु का अर्थ- निरोधक अर्थात अंधकार हटाकर प्रकाश की ओर लेजाने वाले को ही गुरु कहते है।
 गुरु का महत्व।
=========
             गुरु के विना ग्यान नही मिल सकता है। गुरु को पाने के लिए भी उतनी ही तपस्या करनी पडती है जितनी ईश्वर को पाने के लिए।  सच्चा गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ला सकता है। संत कबीर दास जी ने गुरु को ईश्वर से भी बडा निम्न दोहे  में बताया है।
"गुरु गोबिन्द दोऊ खडे, काके लागू पाय।
बलिहारी गुरु आपने, गोबिन्द दिये बताय।।"
🙏🙏
*Scientific Astrology & Vastu Research Astrologer's Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) &  Monita Verma Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone...9417311379.  www.astropawankv.blogspot.com*

चंद्र ग्रहण....?

*गुरूपुर्णिमा पर चंद्र ग्रहण नही है-.....*

इस बार चंद्र ग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन 5 जुलाई, दिन *रविवार* को लगने जा रहा है। इस चंद्र ग्रहण के बारे में सबसे खास बात यह है कि चंद्र ग्रहण *भारत में दिखाई नहीं देगा*। यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसके भारत में दिखाई न देने के कारण चंद्र ग्रहण का *सूतक काल* भी प्रभावी नहीं होगा।

5 जुलाई, दिन रविवार को लगने वाले साल 2020 के तीसरे चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 24 सेकेंड तक होगी। इस बार लोग भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण को नहीं देख पाएंगे। इस चंद्र ग्रहण को *यूरोप, आस्‍ट्रेलिया और अमेरिका के बड़े हिस्से में आसानी से देखा जा सकेगा।*
🙏🙏
*Scientific Astrology & Vastu Research Astrologer's Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) & Monita Verma Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone..9417311379.  www.astropawankv.blogspot.com.    www.facebook.com/astropawankv*

Friday 3 July 2020

ज्ञानवर्धक कथा...

*राम राम जी*
*हमारे धर्म शास्त्रों बहुत सी ज्ञानवर्धक कथाएँ कही गई है आइये आज हम सभी जन उनमें से एक बहुत ही ज्ञानवर्धक कथा का श्रवण करते  है जी*


*एक बार एक शिकारी शिकार करने गया,शिकार नहीं मिला, थकान हुई और एक वृक्ष के नीचे आकर सो गया। पवन का वेग अधिक था, तो वृक्ष की छाया कभी कम-ज्यादा हो रही थी, डालियों के यहाँ-वहाँ हिलने के कारण।*

*वहीं से एक अतिसुन्दर हंस उड़कर जा रहा था, उस हंस ने देखा की वह व्यक्ति बेचारा परेशान हो रहा हैं, धूप उसके मुँह पर आ रही हैं तो ठीक से सो नहीं पा रहा हैं, तो वह हंस पेड़ की डाली पर अपने पंख खोल कर बैठ गया ताकि उसकी छाँव में वह शिकारी आराम से सोयें।*

*जब वह सो रहा था तभी एक कौआ आकर उसी डाली पर बैठा, इधर-उधर देखा और बिना कुछ सोचे-समझे शिकारी के ऊपर अपना मल विसर्जन कर वहाँ से उड़ गया।*

*तभी शिकारी उठ गया और गुस्से से यहाँ-वहाँ देखने लगा और उसकी नज़र हंस पर पड़ी और उसने तुरंत धनुष बाण निकाला और उस हंस को मार दिया। हंस नीचे गिरा और मरते-मरते हंस ने कहा:-*

*मैं तो आपकी सेवा कर रहा था, मैं तो आपको छाँव दे रहा था, आपने मुझे ही मार दिया? इसमें मेरा क्या दोष?*

 *उस समय उस पद्मपुराण के शिकारी ने कहा:*

*यद्यपि आपका जन्म उच्च परिवार में हुआ, आपकी सोच आपके तन की तरह ही सुंदर हैं, आपके संस्कार शुद्ध हैं, यहाँ तक की आप अच्छे इरादे से मेरे लिए पेड़ की डाली पर बैठ मेरी सेवा कर रहे थे,*

*लेकिन आपसे एक गलती हो गयी, की जब आपके पास कौआ आकर बैठा तो* *आपको उसी समय उड़ जाना चाहिए था।*

 *उस दुष्ट कौए के साथ एक घड़ी की संगत ने ही आपको मृत्यु के द्वार पर पहुंचाया हैं।*
🙏🙏
*शिक्षा: संसार में संगति का सदैव ध्यान रखना चाहिये। जो मन, कार्य और बुद्धि से परमहंस हैं उन्हें विष रूपी यानी नीच बुद्धि के व्यक्ति (कोए)  की सभा से दूरी ही बनायें रखना चाहिये..............*
🙏🙏
*राम राम जी*
*Scientific Astrology & Vastu Research Astrologer's Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) & Monita Verma Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone...9417311379.  www.astropawankv.blogspot.com    www.facebook.com/astropawankv*