Translate

Monday 30 April 2018

#वास्तु के कूछ आम नियम

🙏🙏मेरी कोई भी पोस्ट अच्छी लगे तो share अवश्य करें जी..🙏🙏
            🙏🙏#वास्तु के कुछ नियम🙏🙏
आप सभी कभी भी अपने जीवन  में भूल कर भी न करें ये गलतियां नही तो रह जाएंगे गरीब रहेंगी परेशानियां

1. कभी भी #महिलाओं का अनादर न करें।

2. महिलाओं का सम्मान करें, घर की स्त्रियों को समय-समय पर उनकी पसंद के #तोहफे देते रहना चाहिए।  

3. #बुधवार और #शुक्रवार को धन से जुड़े काम करना शुभ रहेगा।

4. #शुक्रवार को सारा परिवार मिलकर देवी लक्ष्मी का पूजन करे।

5. #फटा हुआ पर्स कभी भी जेब में न रखें, देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। 

6.अपने #जीवनसाथी के कदम से कदम मिलाकर चलें, खुशहाल परिवार में #लक्ष्मी वास करती हैं।

7. सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों का दर्शन करें, अपना #चेहरा कदापि न देखें।उठते ही सबसे पहले शीशे के पास न जाएं । 

8. धन से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी का पूजन करें।

9. #सूर्यास्त के उपरांत धन का लेन-देन न करें। किसी को उधार तो बिल्कुल न दें, #देवी लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी।

10. #मंगलवार और #शनिवार एवं #गुरुवार को शराब  कबाब ( non. veg.)न  खाएं पीएं।


11. #रविवार को #पीपल की पूजा न करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है।

12. भवन में #कांटेदार पेड़-पौधे लगाने से घर में आर्थिक, शारीरिक एवं #मानासिक परेशानियां बनी रहती हैं। घर की #दक्षिण दिशा में कबाड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते हैं।

13. घर में बनने वाली प्रथम रोटी गाय के लिए बनाएं, घर के सदस्यों को भोजन देने से पहले गौ माता को रोटी खिलाएं। अपने जीवन में इस नियम का पालन 14. करने वाला कभी भी अन्न-धन और सेहत के सुख से वंचित नहीं होता।

  आज के लिए इतना ही काफी ..जानते रहिये मेरे साथ रहस्यमयी ज्योतिष शास्त्रों के रहस्यों को.....अपनी जन्मकुंडली बनबाने या फिर दिखाने के लिए मिलें। और अपने जन्मकुंडलियों के अनुसार उपाय परहेज जानने के लिये अवश्य मिलें।
#Astrologer in ludhiana, punjab
#रिसर्च एस्ट्रोलॉजर 
#Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.)
Mrs.Monita Verma
(Astro. Vastu Consultant )
7728/4 St.no.5 new guru angad colony
Behind A.T.I.College Ludhiana.3
B.office. K.S. TOWER MODEL GRAM ROAD NEAR ESI HOSPITAL LUDHIANA PUNJAB BHARAT.
फोन 9417311379
www.astropawankv.blogspot.com
www.facebook.com/astropawankv

Tuesday 24 April 2018

मंगल के शुभ अशुभ योग...

🙏मंगल के शुभ अशुभ योग🙏

#मंगल का पहला अशुभ योग-*

*किसी #कुंडली में मंगल और राहु एक साथ हों तो अंगारक योग बनता है।*

*अक्सर यह #योग बड़ी दुर्घटना का कारण बनता है।*

*इसके चलते लोगों को सर्जरी और रक्त से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।*

#अंगारक योग इंसान का स्वभाव बहुत क्रूर और नकारात्मक बना देता है।*

*इस योग की वजह से परिवार के साथ रिश्ते बिगड़ने लगते हैं।*

मंगल का दूसरा अशुभ योग

*अंगारक योग के बाद मंगल का दूसरा अशुभ योग है मंगल दोष। यह इंसान के व्यक्तित्व और रिश्तों को नाजुक बना देता है।*

*कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें स्थान में मंगल हो तो #मंगलदोष का योग बनता है।*

*इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति को मांगलिक कहते हैं।*

*कुंडली की यह स्थिति विवाह संबंधों के लिए बहुत संवेदनशील मानी जाती है।*


*मंगल का तीसरा #अशुभ योग-*
*नीचस्थ मंगल तीसरा सबसे अशुभ योग है। जिनकी कुंडली में यह योग बनता है, उन्हें अजीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।*

*इस योग में #कर्क राशि में मंगल नीच का यानी कमजोर हो जाता है।*

*जिनकी कुंडली में #नीचस्थ मंगल योग होता है, उनमें आत्मविश्वास और साहस की कमी होती है।*

*यह योग #खून की कमी का भी कारण बनता है।*

*कभी–कभी कर्क राशि का नीचस्थ मंगल इंसान को डॉक्टर या सर्जन भी बना देता है।*

*मंगल का चौथा अशुभ योग-*

*मंगल का एक और अशुभ योग है जो बहुत खतरनाक है। इसे #शनि मंगल (अग्नि योग) कहा जाता है। इसके कारण इंसान की जिंदगी में बड़ी और जानलेवा घटनाओं का योग बनता है।*

#ज्योतिष में शनि को हवा और मंगल को आग माना जाता है।*

*जिनकी कुंडली में शनि मंगल (अग्नि योग) होता है उन्हें हथियार, हवाई हादसों और बड़ी दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए।*

*हालांकि यह योग कभी–कभी बड़ी कामयाबी भी दिलाता है।*

*शनि मंगल (अग्नि योग) के लिए उपाय-*

*शनि मंगल (अग्नि योग) दोष के प्रभाव को कम करने के लिए रोज सुबह #माता-पिता के पैर छुएं।*


*मंगल का पहला शुभ योग-*

*मंगल के शुभ योग में भाग्य चमक उठता है। लक्ष्मी योग मंगल का पहला शुभ योग है।*

*#चंद्रमा और मंगल के संयोग से लक्ष्मी योग बनता है।*

*यह योग इंसान को धनवान बनाता है।*

*जिनकी कुंडली में लक्ष्मी योग है, उन्हें नियमित दान करना चाहिए।*

*मंगल का दूसरा शुभ योग-*

*मंगल से बनने वाले पंच-महापुरुष योग को रूचक योग कहते हैं।*

*जब मंगल मजबूत स्थिति के साथ मेष, वृश्चिक या मकर राशि में हो तो रूचक योग बनता है।*

*यह योग इंसान को राजा, भू-स्वामी, सेनाध्यक्ष और प्रशासक जैसे बड़े पद दिलाता है।इस योग वाले व्यक्ति को कमजोर और गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए।
आज के लिए इतना ही काफी ..जानते रहिये मेरे साथ #रहस्यमयी ज्योतिष शास्त्रों के रहस्यों को.....अपनी जन्मकुंडली बनबाने या फिर दिखाने के लिए मिलें। और अपने जन्मकुंडलियों के अनुसार उपाय परहेज जानने के लिये अवश्य मिलें।
#रिसर्च एस्ट्रोलॉजर #Pawan Kumar Verma           (B.A.,D.P.I.,LL.B.)
Mrs.Monita Verma
(Astro. Vastu Consultant )
Astro. Research Centre
7728/4 St.no.5 new guru angad colony
Behind A.T.I.College Ludhiana.3
B.office. K.S. TOWER MODEL GRAM ROAD NEAR ESI HOSPITAL LUDHIANA PUNJAB BHARAT.
फोन 9417311379
www.astropawankv.blogspot.com
www.facebook.com/astropawankv

Sunday 8 April 2018

कहाँ रखें घर मे अलमारी...

कैसी हो हमारे घर मे आलमारी रखने की जगह
 वास्तु शास्त्र के अनुसार आलमारी को रखने की सही दिशा कौन सी है-
जिससे हमारे घर परिवार में रुपयों पैसो की कमी कभी भी न हो पाए-


आप चाहे अमीर हो, मिडिल क्लास या फिर गरीब परिवार से हो। कोई भी घर हो  हर घर में कम से कम एक अलमारी जरूर होती हैं।और यह अलमारी हमारे घर का दिल होती हैं. इसके अन्दर सभी लोग अपने गहने, पैसे, कपड़े, जरूरी कागजात जैसी तमाम तरह की क़ीमती चीजें अवश्य रखते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि  ज्योतिष वास्तु शास्त्र के अनुसार ये अलमारी आपके घर की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही गहरा असर डालती हैं।

आप ने इसअलमारी कोअपने घर के किस कोने में रखा हैं, अलमारी के अन्दर कौन कौन सा सामान हैं, अलमारी का रंग कौन सा हैं। इन सभी बातों का असर घर की गरीबी और अमीरी पर पड़ता हैं। आसान शब्दों में कहे तो अलमारी को वास्तु के हिसाब से रखने पर आपके घर धन की वर्षा हो सकती हैं लेकिन यदि आप ने वास्तु नियमो का पालन नहीं किया तो यह आपके घर दरिद्रता प्रवेश करवा सकती हैं। जाने अनजाने में की गई गलतियों का नतीजा कष्ट परेशानी के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

1.अपने  घर में अलमारी को रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी अलमारी के दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं खुलने चाहिए। जिन अलमारियों के दरवाजे दक्षिण दिशा की ओर खुलते हैं वो रुपये पैसो के मामले में हमेशा खाली ही रहती हैं।या उनमें रखे हुए रुपये पैसे में बरकत कम ही होती हैं या फिर वो रुपये बेकार के खर्चों में ही ख़र्च होते रहते हैं।

2. अपनी  अलमारी को कभी भी डायरेक्ट यानी सीधा जमीन पर नहीं रखना चाहिए। उसके नीचे लकड़ी या पत्थर के पटिए का टेका या स्टैंड लगा देना चाहिए। आप चाहे तो अलमारी के नीचे पेपर, पन्नी या कपड़ा भी बिछा सकते हैं ।

3. आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि घर के उत्तर – पूर्वी कोने में भूलकर भी अलमारी ना रखे। इस कोने में अलमारी रखना अशुभ माना जाता हैं।

4.  अपने घर के दक्षिण पश्चिम कोने या सिर्फ पश्चिम दिशा में अलमारी को रखना शुभ होता हैं। इस जगह रखी गई अलमारी में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं

5.अपने घर में रखी हुई अलमारी के अन्दर बनी तिजोरी को कभी खाली ना रखे। इसके अन्दर कुछ ना कुछ पैसे और गहने अवश्य रखे।या फिर कुछ ड्राई फ्रूट्स अवश्य रखें इस तरह घर में बरकत बनी रहती हैं।

6. आप अपनी अलमारी के अन्दर गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर जरूर रखे।इसे आप अलमारी के अंदरूनी या बाहरी हिस्से में चिपका सकते हैं। ऐसा करने से अलमारी के अन्दर धन की वृद्धि होती हैं.

7. अपने घर की अलमारी के अन्दर 5 या 7 शुद्ध चांदी के सिक्के जरूर रखे. ऐसा करने से घर में अचानक धन लाभ के आसार काफी मात्रा में बढ़ जाते हैं या फिर किसी न किसी तरह से घर में धन दौलत आने के आसार बनने शुरू हो जाते हैं।

8.आपने अपने घर के अन्दर रखी अलमारी का रंग क्रीम या हल्का पिला या कॉफी या काला रंग होना चाहिए। अपने घर में भूलकर भी घर में हरे या लाल रंग की अलमारी ना रखे। वर्ना धन दौलत बेकार में या बीमारियों के लिए ही खर्च होती रहती हैं।

9.अपने  घर के दक्षिण पश्चिम कोने या पश्चिम दिशा में अलमारी रखने से पहले उस स्थान पर यानी अलमारी के ठीक नीचे स्वस्तिक या ॐ का निशान बना दे। एक स्वस्तिक और ॐ का चिह्न आप अलमारी के ऊपर भी बना सकते हैं। ऐसा करने से घर में धन चोरी होने का खतरा टल जाता हैं।या धन दौलत बेकार के खर्चों में जाने से बची रहती है।

10. आप सभी लोग इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप अपने घर में रखी हुई अलमारीके ऊपर  धुल मिट्टी की परत ना जमने दे।यानी अपनी अलमारी की साफ़ सफाई का  पूरा पूरा ध्यान रखे। तभीधन की देवी  लक्ष्मी इसके अन्दर आएगी।और आपके घर कारोबार में आप बरकत देगी। 
11. आप अपने घर में कारोबार की जगहों पर नियमित अपने कुल देवी देवताओं और अपने गुरुओं की पूजा अर्चना अवश्य करें जी और हमेशा सद्कर्मों की तरफ ध्यान दें।
इस तरह आपने आज जाना कि रहस्यमयी ज्योतिष ज्ञान में आपके घर परिवार में एक अलमारी का आपकी सुख शांति में कितना बड़ा हिस्सा है इसी तरह से घर के बाकी समान को भी रखने के बहुत से नियम है जोकि मैं आपको समय समय पर अपने आर्टिकल में बताता रहूंगा। आज के लिए इतना ही काफी ..जानते रहिये मेरे साथ रहस्यमयी ज्योतिष शास्त्रों के रहस्यों को.....अपनी जन्मकुंडली बनबाने या फिर दिखाने के लिए मिलें। और अपने जन्मकुंडलियों के अनुसार उपाय परहेज जानने के लिये अवश्य मिलें।
रिसर्च एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार वर्मा (B.A.,D.P.I.,LL.B.)
Mrs.Monita Verma
(Astro. Vastu Consultant )
7728/4 St.no.5 new guru angad colony
Behind A.T.I.College Ludhiana.3
B.office. K.S. TOWER MODEL GRAM ROAD NEAR ESI HOSPITAL LUDHIANA PUNJAB BHARAT.
फोन 9417311379
www.astropawankv.blogspot.com
www.facebook.com/astropawankv

Thursday 5 April 2018

चांदी गिफ्ट में लेने-देने से पहले रखें पूर्ण ध्यान

#चांदी गिफ्ट लेने-देने से पहले रखें पूर्ण ध्यान, आ सकती है आप की साख पर आंच इसलिए रखें पूर्ण ख्याल हो सकता है बड़ा नुकसान.....

# आपकी जन्मकुंडली में  अगर चंद्र पीड़ित अवस्था में अशुभ घर में बैठा हुआ अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो आपके परिवार में मानसिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ती होंगी और आपके बनते  हुए काम भी बिगड़ जाते होंगें। चंद्र ग्रह की शुभता के लिए चांदी से बनी कोई भी वस्तु न तो तोहफे-दान में दें और न ही लें क्योंकि चांदी की धातु पर चन्द्र का स्वामित्व स्थापित है। इसलिए चांदी की वस्तु मुफ्त में लेने या देने पूर्ण सावधानी बरतें।
*चांदी के आदान-प्रदान करने से चंद्र ग्रह अशुभ प्रभाव देने लगता है।ऐसा करने से याने अनजाने में चन्द्र ग्रह का उपाय एक्टिवेट हो जाता है जिससे आपके अच्छे दिन भी बुरे दिनों में बदल जाते हैं। कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए चांदी सर्वोत्तम धातु है, मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए चांदी न तो शुभ प्रभाव देती है और न ही अशुभ। अन्य राशियों के लिए ये सामान्य परिणाम देती है।* 

*#शुद्ध चांदी के उपभोग से मन खुश मजबूत और बुद्धि कुशाग्र होती है। जिस घर में चांदी से बने गहने, सिक्के, मूर्तियां, बर्तन आदि जितने अधिक होते हैं, वैभव और संपन्नता उतना अधिक अपने पैर पसार कर रखती है। चांदी के बर्तन इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह साफ करें।*

इस विधि से कर अगर करेंगे आप शुद्ध चांदी का प्रयोग, कभी नहीं आएगी आप की साख पर आंच न होंगे आप परेशान

दाएं हाथ की अंगुली में चांदी का छल्ला पहनने से मन संतुलित रहता है और #चंद्रमा स्ट्रांग होता है।

#चांदी की चेन पहनने से जातक की वाणी शुद्ध होगी और हार्मोन्स भी संतुलित रहेंगे।

#चांदी का कड़ा धारण करने वाले जातकों का  कफ, वात और पित्त कंट्रोल में रहता है।

#अगर पानी पीने के लिए चांदी के गिलास का इस्तेमाल करें, सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होगी।एवं भाग्य बढ़ेगा ,मानसिक तनाव कम होगा।
अपनी जन्म कुंडली बनबाने और उस का गहराई से अवलोकन करवानें के लिए.मिलें.....
#पवन कुमार वर्मा ( B.A.,D.P.I.,LL.B.)  Mrs. मोनिता वर्मा #रिसर्च एस्ट्रोलॉजर 
लुधियाना, पंजाब, भारत
फोन 9417311379
astropawankv.blogspot.com
Facebook.com/astropawankv