Translate

Thursday, 5 April 2018

चांदी गिफ्ट में लेने-देने से पहले रखें पूर्ण ध्यान

#चांदी गिफ्ट लेने-देने से पहले रखें पूर्ण ध्यान, आ सकती है आप की साख पर आंच इसलिए रखें पूर्ण ख्याल हो सकता है बड़ा नुकसान.....

# आपकी जन्मकुंडली में  अगर चंद्र पीड़ित अवस्था में अशुभ घर में बैठा हुआ अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो आपके परिवार में मानसिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ती होंगी और आपके बनते  हुए काम भी बिगड़ जाते होंगें। चंद्र ग्रह की शुभता के लिए चांदी से बनी कोई भी वस्तु न तो तोहफे-दान में दें और न ही लें क्योंकि चांदी की धातु पर चन्द्र का स्वामित्व स्थापित है। इसलिए चांदी की वस्तु मुफ्त में लेने या देने पूर्ण सावधानी बरतें।
*चांदी के आदान-प्रदान करने से चंद्र ग्रह अशुभ प्रभाव देने लगता है।ऐसा करने से याने अनजाने में चन्द्र ग्रह का उपाय एक्टिवेट हो जाता है जिससे आपके अच्छे दिन भी बुरे दिनों में बदल जाते हैं। कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए चांदी सर्वोत्तम धातु है, मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए चांदी न तो शुभ प्रभाव देती है और न ही अशुभ। अन्य राशियों के लिए ये सामान्य परिणाम देती है।* 

*#शुद्ध चांदी के उपभोग से मन खुश मजबूत और बुद्धि कुशाग्र होती है। जिस घर में चांदी से बने गहने, सिक्के, मूर्तियां, बर्तन आदि जितने अधिक होते हैं, वैभव और संपन्नता उतना अधिक अपने पैर पसार कर रखती है। चांदी के बर्तन इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह साफ करें।*

इस विधि से कर अगर करेंगे आप शुद्ध चांदी का प्रयोग, कभी नहीं आएगी आप की साख पर आंच न होंगे आप परेशान

दाएं हाथ की अंगुली में चांदी का छल्ला पहनने से मन संतुलित रहता है और #चंद्रमा स्ट्रांग होता है।

#चांदी की चेन पहनने से जातक की वाणी शुद्ध होगी और हार्मोन्स भी संतुलित रहेंगे।

#चांदी का कड़ा धारण करने वाले जातकों का  कफ, वात और पित्त कंट्रोल में रहता है।

#अगर पानी पीने के लिए चांदी के गिलास का इस्तेमाल करें, सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होगी।एवं भाग्य बढ़ेगा ,मानसिक तनाव कम होगा।
अपनी जन्म कुंडली बनबाने और उस का गहराई से अवलोकन करवानें के लिए.मिलें.....
#पवन कुमार वर्मा ( B.A.,D.P.I.,LL.B.)  Mrs. मोनिता वर्मा #रिसर्च एस्ट्रोलॉजर 
लुधियाना, पंजाब, भारत
फोन 9417311379
astropawankv.blogspot.com
Facebook.com/astropawankv