Translate

Thursday 29 March 2018

जजन्मकुंडली में सूर्य के12 घर....

#सूर्य १ - उदारता, परोपकार न छोड़े , गंदे इश्क़ में न पड़े, नाकामयाबी से न घबराये, कानों सुनी नहीं सिर्फ आँखों देखी बात पर ही विशवास करे I
#सूर्य २ - उदारता न छोड़े, अभावग्रसित महसूस न करे, ज़र, ज़ोरू, ज़मीन के झगड़ों से बचे , आलसी न हो I
#सूर्य ३ - बदचलनी और गंदे कामों में न पड़े I
#सूर्य ४ - बुज़दिली से बचे, रात्रि समय कोई शुभ काम शुरू न करे न ही रात को इसके बारे सलाह मशवरा, सोच विचार करे I
#सूर्य ५ - भेद भाव न करे (सबको न्याय सांगत तरीके से देखे ) I
#सूर्य ६ - घर में दूध,पानी, चांदी कभी भी ख़तम न होने दे I
#सूर्य ७ - औरत शर्मों हाय न त्यागे (लाजवंती) रहे I
#सूर्य ८ - ससुराल पर निर्भर न रहे, बड़े भाई और गाए की सेवा से विमुख न हो, किसी का मज़ाक न उड़ाए, व्यंग न कसे, मसख़रेपन की प्रवृत्ति न होने दे I
#सूर्य ९ - मनोदशा हद से ज़्यादा गर्म और नरम न हो (संयमित रहे) I
#सूर्य १० - नीली, काली पगड़ी न पहने, क्रोध न करे, पापी विचार मन में न आने दे
#सूर्य ११- झूठ न बोले , जूठा न खाए, वायदे से न फिरे, मांसाहार न करे, शराब तो बिलकुल भी न पिए I
#सूर्य १२ - मैकेनिकल काम (जो हाथ से करने वाले हों उनसे बचे), घर में अँधेरा न हो, अपने परिवार की तरफ प्रथमिकता रखे, दूसरों के कामों में अपने परिवार की प्रति ज़िम्मेवारी न भूले, कभी भी झूठी गवाही न दे Iसुबह नाश्ता करना न भूले .......
..ऐसी बहुत सी गूढ़ बातेँ / नियम  है जिनको आपकी जन्मकुंडलियों में से देखकर आपको बताया जाएगा जो आज तक आपको किसी ने भी नहीं बताया होगा।उन नियमों को जानने के लिए मिले या लिखें..Providing astrological and #vastu services since 1998
#Pawan Kumar Verma ( B. A., D. P. I., LL. B. ) #Research Astrologer - Gold medalist.
#Ludhiana, Punjab, Bharat.
Callling &
Whatsapp no. 09417311379
#For personal consultancy services are paid
#www. astropawankv. blogspot. com