Translate

Saturday, 20 June 2020

कंकण (चूड़ामणि) सूर्यग्रहण

*राम राम जी*

*खण्डग्रास सूर्य ग्रहण* :-
आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार (21 जून 2020) को (चूड़ामणि योग) खण्डग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
खण्डग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में प्रारंभ होगा एवं मोक्ष (समाप्ति) आर्द्रा नक्षत्र में होगी।
सार्वभौमिक परिदृश्य में इसका समय (भा. मा. स.) - ग्रहण मे
ध्यान रखें सूर्य ग्रहण समय हर स्थान में अलग - अलग होगा।

 *इस खण्डग्रास सूर्य ग्रहण का स्पर्श - 10:13मिनट*

*ग्रहण का मध्य - 11:56मिनट*

*ग्रहण का मोक्ष - 13:44 मिनट*

खण्डग्रास सूर्य ग्रहण समय में भारत में पड़ने वाले प्रभाव -
सूर्य चंद्र बुध सूर्य राहु की युति एवं 6 ग्रह वक्री हैं बुध, गुरु, शुक्र शनि राहु और केतु तथा मृगशिरा नक्षत्र में 4 ग्रहों की युति ।
इसका परिणाम बहुत ही भयानक हो सकती है।
जैसे - कोई बड़ा बम विस्फोट, आगजनी समस्या, अनकहीं घटना, युद्ध, आकाशीय घटना,भूकम्प, तूफान, उच्च स्तरीय नेताओं की असामयिक मृत्यु, एवं सीमा पर उठा-पटक की संभावना बन सकती है कष्ट परेशानियों के हालात बन सकते हैं

*नोट*   प्रत्येक राशि के लिए इसका फल शुभ या अशुभ आपकी जन्मकुंडलियों के ग्रह नक्षत्रों के गोचर, वर्षफ़ल के अनुसार अलग अलग से होगा।

सूतक लग जाने पर मंदिर में प्रवेश करना, मूर्त्ति को स्पर्श करना, भोजन करना, मैथुन करना, सोना, यात्रा करना इत्यादि वर्जित है लेकिन बालक, वृद्ध, रोगी अत्यावश्यक में पथ्याहार ले सकते हैं।
भोजन सामग्री जैसे दूध, दहीं घी इत्यादि कुश या तुलसी दल रख दें।
गर्भवती महिलाएं पेट पर गाय के गोबर का पतला लेप लगायें।
ग्रहण के पश्चात स्नान दान करके भोजन करें।
जिसकी भी पत्रिका में राहु लग्न मे हो उनको  व जिनकी पत्रिका मै सूर्य राहु साथ हो व जिनकी पत्रिका के वर्षफल मे सूर्य राहु साथ हो उनको उपाय जरूर करना चाहिये उपाय हर ग्रहण पर करने से जीवन में कष्ट परेशानी,कारोबार, सरकारी नौकरी,जीवन में आने वाली रुकावटों अड़चनों  की परेशानी नही होती है।

*उपाय*
अपने अपने कुल देवी देवताओं की व  अपने अपने गुरू महाराज जी की पूजा मंत्र जप के दुवारा ग्रहण काल में करें
और अपनी सामर्थ्य के अनुसार जौं ,सूखा नारियल, या नारियल हो सके तो ग्रहण काल में जल प्रवाह करें..... और सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करें आशीर्वाद मांगे।
ग्रहण के पश्चात स्नान दान करें व अपने इष्ट देव की पूजा करें।
🙏🙏
*कोरोना(कोविड) से बचें ...घर पर रहें ...सुरक्षित रहें जी*
🙏🙏
*राम राम जी*
*Scientific Astrology & Vastu Research Astrologer's Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.) & Monita Verma Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone..9417311379.  www.astropawankv.blogspot.com.   www.facebook.com/astropawankv*