# क्या कहते है आपकी जन्मकुंडली के ग्रह ....आप के अपने लिए और आपके घर परिवार के लिए .
रहस्यमयी लाल किताब को लिखने से पहले उसमे सबसे पहले यह लिखा गया था कि........
खुद इंसान की पेश न जावे ,हुकम विधाता होता है
सुख दौलत और साँस आखरी , उम्र का फैसला होता है.
बीमारी का इलाज है ,मगर मोत का कोई इलाज नहीं,
दुनियावी -हिसाब किताब हे ,कोई दावा ऐ - खुदाई नहीं.
याद रहे या न रहे ,मगर ख्याल जरूर रहे कि:-
इंसान बंधा खुद लेख से अपने ,लेख विधाता कलम से हो,
कलम चले खुद करम पे अपने ,झगड़ा अक्ल न किस्मत हो. .....
कयोकि....
लिखा जब किस्मत का कागज़ ,बक्त था वह ऐब का ,
भेद उसने गुम था रखा , मौत दिन और ऐब का
ख्याल रखना था बताया , कृतघ्न इंसान का
एवज लड़की लड़का बोला, खतरा था शैतान का
हम लोग आज जो इतनी पूजा -पाठ करते है या फिर इतने उपाओ करते है और फिर भी परेशान ही रहते है या तो हमे पूजा -पाठ और उपाओ का विधि - विधान नहीं पता और या फिर उसके पीछे छुपा ज्ञान नहीं पता हमे धर्म के नाम के पीछे छुपे रहस्यमयी ज्ञान का पता ही नहीं ..बस एक अंधी दौड सी लगी हुई है और हम सब बिना कुछ समझे जाने बस भाग रहे है यही हमारा दुर्भाग्य है जिस के कारण हम लोग दुखी कष्ट और परेशानियों वाला जीवन जी रहे है भारत देश का यह बहुत ही बड़ा सौभाग्य है कि ज्यादातर संत महात्माओं ,ऋषि ,मुनियों पुण्य आत्माओं ,और अवतारों का जनम इसी धरती पर हुआ है हमारे वेद पुराण धार्मिक साहित्यों में ज्ञान और शक्ति का अथाह भंडार छिपा हुआ है इनमे ब्रह्माण्ड का रहस्य प्राचीन ज्ञान और विज्ञानं के रहस्यमयी सूत्र छुपे हुए है लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं की कोई इनकी सुध ले इनका गहराई से अध्ययन करे और अगर कोई कभी कोई अध्य्यन करता भी है तो वो इसकी गहराई में न जाकर ,चिंतन न करके इसकी आलोचना शुरू कर देता है और आज का आम आदमी तो बेचारा अपनी रोज़ी रोटी के जुगाड़ में ही जीवन गुजार कर चला जाता है हमारे ऋषियों ,मुनियों ने हमारे यहाँ पर मंदिरों /धार्मिक स्थानों का निर्माण इस लिए करवाया था ताकि हम लोग अपने आराध्या देवी- देवता ,गुरुओं को देखकर उन के जैसे बनने की कोशिश करें जैसे भगवन श्री राम जी के मंदिर में मर्यादा पुरषोतम श्री राम जी है क्या उन को पूजने वाले भी उनकी तरह मर्यादा का पालन कर रहे है या फिर भगवान श्री कृष्ण जी के जो भक्त है उनमे से कितने कर्मयोगी है हमे अपने देवी देवताओं से हमेशा यह शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए कि उनके कुछ अच्छे अंश तो हमारे भीतर भी विकसित हो. ... धर्म समझने का विषय है चिंतन का विषय है अध्ययन और मनन और कर्म का विषय है .... मात्र सुनने का नहीं.....
उपाय ब पूजा पाठ करने के अपने नियम कायदे है अगर कोई भी व्यक्ति इन नियमो के अनुसार उपाय पूजा -पाठ करे तो उसको निश्चित ही उसकी परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा किसी भी उपाय को करने से पहले उपाय करने वाला व्यक्ति अपने गुरु महाराज देवी -देवताओं को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेकर उपाय करे और जिस भी उपाय को वो कर रहा है उस उपाय में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास रखकर करे.अधूरे मन से व् बिना विश्वास से किया हुआ उपाय हमेशा निष्फल होता है इसलिए आप कोई भी उपाय करें पहले अपने मन में श्रद्धा और विश्वास रखें और अपने गुरु महाराज और देवी -देवताओं का नाम लेकर उनको प्रणाम करके ही उपाय करें ऐसा करने से आपके दुवारा किया गया उपाय कल्याणकारी सिद्ध होगा
आज के लिए इतना ही काफी बाकि के विचार अगली वार ..
NOTE:- देश -विदेश से बहुत से लोगो के मुझे प्रतिदिन फ़ोन और मैसेज आते है अपनी अपनी जन्मकुंडली दिखाने के लिए और अपने उपाओ को जानने के लिए मैं आप सभी महानुभावों का बहुत ही शुक्रगुजार हु कि आप लोगो ने मुझे और मेरे ब्लॉग को इतना पसंद किया और हमेशा फीस के बारे में पूछते हैं . उन सभी की जानकारी के लिए ...
क्या कहते है आपकी जन्मकुंडली के ग्रह ....आप के अपने लिए और आपके घर परिवार के लिए .
आप अपनी जन्मकुंडली लाल किताब के अनुसार बनाने के लिए पूर्ण जानकारी ( birth details. + your email ....or ...complete address. ) भेजे शुल्क सहित .फीस..Rs.. 1100/- only.)
हम आपको आपकी जन्मकुंडली आपके ईमेल पर भेज देंगे ... या फिर आपके घर के पत्ते पर पोस्ट कर देंगे. .
...अपनी जन्मकुंडली को लाल किताब के रहस्यमयी ज्ञान से दरुस्त करवाने या बनबाने या फिर दिखाने के लिए और अपनी जन्मकुंडली के उपायों और परहेज को जानने के लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते हो .( You may contact me on my mobile no. +919417311379 for a paid consultation.)...CONSULTATION FEE...Rs..1100/ only..( per kundli for 15 min. )
PAWAN KUMAR VERMA ( B.A.,D.P.I.,LL.B.)
Research Astrologer
ASTRO. RESEARCH CENTRE
OFFICE:- 7728/4 ST. NO.5 NEW GURU ANGAD COLONY
BEHIND A.T.I. COLLEGE LUDHIANA. PUNJAB. INDIA.141003
astropawankvblogspot.com or call +919417311379