Translate

Saturday 18 March 2023

पापमोचनी एकादशी

 || आज पापमोचनी एकादशी है ||

       **************

     महत्व - 

चैत्र कृष्ण एकादशी पापमोचिनी है। यह पापों से मुक्त करती है। च्यवन ऋषि के उत्कृष्ट तपस्वी पुत्र मेधावी ने मंजुघोषा के संसर्ग से अपना संपूर्ण तप-तेज खो दिया था किंतु पिता ने उससे चैत्र कृष्ण एकादशी का व्रत कर वाया। तब उसके प्रभाव से मेधावी के सब पाप नष्ट हो गए और वह पहले की तरह अपने धर्म-कर्म, सदनुष्ठान और तपस्या में संलग्न हो गया। ऐसी पवित्रता पूर्ण पाप मोचनी एकादशी का व्रत करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाकर मनुष्‍य मोक्ष प्राप्ति की ओर बढ़ता है।


एकादशी को चावल क्यों नहीं खाते?

        **************

कथानुसार जिस दिन महर्षि मेधा ने शरीर त्यागा था, उस दिन एकादशी थी।इसके चलते ही एकादशी को चावल खाना निषेध मना गया है. ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाना महर्षि मेधा के रक्त एवं मांस खाने के बराबर है, जिससे अपराध लगता है और अगले जन्म में व्यक्ति को सर्प के रूप में जन्म मिलता है।


   || विष्णु भगवान  जी की जय हो ||

               ✍

*#Astropawankv*

*Verma's Scientific Astrology and Vastu Research Center Research Astrologers Pawan Kumar Verma ( B.A.,D.P.I.,LL.B.) and Monita Verma (Astro Vastu ..) Ludhiana Punjab Bharat Phone..9417311379. www.astropawankv.com*