🇮🇳 || शुभ स्वतंत्रता दिवस || 🇮🇳
जिस दिन हम समस्त देशवासियों के हृदय में अपने राष्ट्र और राष्ट्रीयता के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो जायेगी, सच्चे अर्थों में उस दिन हमारे वीर बलिदानियों की कुर्बानियाँ भी सार्थक हो जायेंगी। आज का पावन दिवस माँ भारती के उन महान सपूतों को वंदन करने का भी है जिन्होंने इस राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और सहिष्णुता के लिए हँसकर अपने प्राणों की आहुतियां दे दी।
समस्त क्रांतिकारियों व माँ भारती के अमर वीर बलिदानियों की उन अमर क्रांतियों के लिए यह स्वतंत्र भारत सदैव ऋणी रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप हम सभी देशवासी इस स्वतंत्र राष्ट्र में सुख और शांति के साथ जीवन जी पा रहे हैं एवं आज स्वतंत्रता का यह महामहोत्सव मना पा रहे हैं। माँ भारती की रक्षा में अहर्निश तत्पर रहने वाले सभी वीर जवानों को हृदय से नमन करते हुए समस्त राष्ट्रवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई।
Let The Star's Guide You
Verma's Scientific Astrology and Vastu Research.....Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379 www.astropawankv.com*
*जय श्री राधे कृष्णा जी*
*राम राम जी*