Translate

Tuesday 25 May 2021

पूर्णिमा व्रत ब चंद्र ग्रहण

 *राम राम जी*


*पूर्णिमा व्रत एवम चंद्रग्रहण निर्णय*


25 मई 2021 को रात को लगभग 7:24 बजे पूर्णिमा प्रारम्भ होगी प्रारंभ होगी।

 26 तारीख को दिन भर पूर्णिमा रहेगी शाम को लगभग 4:46 बजे पूर्णिमा समाप्त होगी, *इसलिए पूर्णिमा का ब्रत या सत्यनारायण व्रत  आज 25 मई को एवं पूर्णिमा का स्नान एवं दान कल 26 मई को होगा।*


*ग्रहण निर्णय-*

काशी से मुद्रित पंचाग महाबीर

पंचाग के अनुसार *26 मई को चंद्रग्रहण है। 26 मई को लगने वाला ग्रहण दोपहर 3:15 से शुरू होकर शाम 6:23 मिनट पर होगा। यह ग्रहण नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, मेघालय, मिजोरम आदि क्षेत्रों में रहेगा। कोलकाता में मात्र 6 मिनट का ग्रहण रहेगा। इन स्थानों के अलावा लगभग पूरा भारत, समस्त राज्य किसी भी शहर में ग्रहण का कुछ भी प्रभाव नहीं है।*   *यह ग्रहण पूर्वी भारत के कुछ स्थानों को छोड़कर समस्त भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए ग्रहण का *सूतक, दान, स्नान* आदि का पालन नहीं किया जाएगा।  ग्रहण काल में किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य करने की आवश्यकता नहीं है।

🙏🙏

           *Verma's Scientific Astrology and Vastu Research center Ludhiana Punjab Bharat Phone..9417311379. www.astropawankv.com*