*राम राम जी*
|| बसंतोत्सव (बसंत पंचमी) पर विशेष||
*"************
जय हो माँ शारदा -
*********
किसी को लय, किसी को गीत
किसी को साज देती हो,
हे सरस्वती माँ ज़िस पर मेहरबान
होती हो उसे आवाज देती हो ।
सरस्वती और लक्ष्मी में से सरस्वती को इसलिये बड़ी माना गया है, कि सरस्वती से तो लक्ष्मी को प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन लक्ष्मी से सरस्वती प्राप्त नहीं की जा सकती अर्थात बुद्वि से धन कमाया जा सकता है धन से बुद्वि प्राप्त नहीं की जा सकती..!
सरस्वतीजी के बीज मंत्र
****"********
देवी सरस्वती का आह्वान करने वाला बीज मंत्र
और दो शब्दों ह्रीं श्रीं पर आधारित है
ॐ ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नमः।
ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः।।
अर्थ: देवी सरस्वती को प्रणाम।लाभ:- सरस्वती के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि और वाणी की शक्ति बढ़ती है।
2- सरस्वती ध्यान मंत्र-
*************
ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम्।
हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ।।
3- सरस्वती विद्या मंत्र
***********
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा।।
लाभ:- इससे स्मृति, अध्ययन में शक्ति
और एकाग्रता में सुधार होता है।
4- श्री सरस्वती पुराणोक्त मंत्र-
**************
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल वसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। वसंतोत्सव की शुरुआत होती है। ये वसंतोत्सव होली तक चलता है। इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, कला और संगीत की प्रतीक मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
|| बसंतोत्सव की हार्दिक बधाई ||
*Verma's Scientific Astrology and Vastu Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone..9417311379. www.astropawankv.com*