Translate

Thursday 18 January 2024

लग्नेश सप्तम में ...

 *लग्नेश सप्तम भाव में*


*प्रथमपतौ सप्तमगे तेजस्वी*

*शील वान् भवेत् पुरुषः।*

*तद् भार्यापि  सुशीला*

*तेजः कलिता सुरुपा च।।*

*लग्नेश सप्तम भाव में हो तो जातक तेजस्वी , अच्छे स्वभाव वाला , शीलवान , और उसकी पत्नी सुशीला , अच्छे स्वभाव वाली , तेजस्विनी  व रूपवती हो सकती है।*

             *मानसागरी*


*2. लग्नेश यदि पाप ग्रह हो तो जातक की स्त्री का नाश ,*

*शुभ ग्रह हो भ्रमण करने वाला , दरिद्री में रहने वाला , विरागी राजा हो सकता है।*


     *जातक पारिजात*


*कुंडली में सप्तम भाव को बहुत ही कोमल भाव माना जाता है।*

*इस भाव में बैठा ग्रह जातक को ज्यादा प्रभावित करता है।*


*यो यो भावः युतोवास्वामिदृष्टो*


*लग्नेश सप्तम में है तो लग्न को देखेगा तो लग्न से विचारणीय सब फल अच्छे होंगे।*

*और लग्नेश जहां बैठेगा उस भाव के फलों की वृद्धि करेगा तो सप्तम के फल अच्छे होंगे।*

*बाकी ग्रह अपनी मूल प्रकृति के अनुसार तो फल देंगे ही देंगे।*


*सप्तम भाव से विपरीत का विचार किया जाता है।*

*यदि पुरुष है तो स्त्री का और यदि स्त्री है तो पुरुष का ।*

*चार तत्वों को आधार बनाकर इसे देखें तो दो तत्व*

*में तो सामंजस्य बनता है ओर दो तत्वों में भड़काव अथवा विद्रोह की सम्भावना दिखती है।*


*उदाहरण स्वरुप*

*1.यदि लग्न अग्नि तत्वीय है तो सप्तम वायु तत्वीय होगा*

*और*

*यदि लग्न वायु तत्वीय है तो सप्तम अग्नि तत्वीय।*

*ऐसे में पति पत्नी को आपस अधिक सामंजस्य बना कर रखना चाहिए।* *अन्यथा आए दिन घर में क्लेश पुर्ण वातावरण बना रह सकता है।*

*क्यों कि लग्नेश वहां है तो अपने स्वभाव अनुसार सप्तम का फल बड़ा देगा।*

*और यहां विडम्बना यह बन जाएगी उसका पार्टनर उस ग्रह के स्वभाव को ग्रहण कर लग्न को देखेगा और साथ में सप्तम भाव का तत्व भी उसमें आ जाएगा*

*जो कि स्थिति को आए दिन विकट बनाता रहेगा परिवार में।*

*ऐसों को भगवत कृपा का आश्रय आवश्य लेना चाहिए।*

*अन्यथा कुछ अन्य ग्रहों ने भी प्रभाव डाल दिया तो स्थिति विच्छेदात्मक बन सकती है।*


*2. इसके विपरित अगर* *लग्न पृथ्वी तत्वीय है तो* *सप्तम जल तत्वीय होगा*

*और लग्न जल तत्वीय है तो* *सप्तम पृथ्वी तत्वीय होगा।*

*ऐसे में सामंजस्य बने रहने की सम्भावना अधिक हो जाती है।*

*ग्रहानुसार कुछ मतभेद तो  होंगें, लेकिन उनमें धैर्यशीलता, विवेकशीलता बनी रहेगी।*

*वो सम्बन्धों को तोड़ने का ख्याल नहीं करेंगे उल्टा एक दुसरे का ख्याल  रखेंगे।*

*चाहे बाहर से कैसा भी व्यवहार करें।*

*लेकिन अन्दर से उनमें भावनात्मक जुड़ाव  होगा।*


*Verma's Scientific Astrology and Vastu Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379 www.astropawankv.blogspot.com*