पितृ पक्ष
पितृपक्ष जिन्हें श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है, प्रारंभ हो गए हैं, और ऐसे में अपने पूर्वज जिन्हें हम पितृ बोलते हैं, उनको याद अवश्य करना चाहिए। इस हेतु उनके निमित्त पूरी और खीर समर्पित करना चाहिए। ऐसा नहीं कर सकते हैं तो कम से कम दो रोटी अतिरिक्त बनाएं । और एक गाय को एक कुत्ते को और हो सके तो एक कौवे को खिलाएं। साथ ही घर के साउथ वेस्ट में पितरों के निमित्त एक आटे का दीपक बनाकर संध्या के समय अवश्य प्रज्वलित करें। और अपने पितरों से प्रार्थना करें कि उनका आशीर्वाद आपको निरंतर प्राप्त होता रहे। यदि किसी समस्या से आप जूझ रहे हैं तो उस समस्या को मन में सोच कर उसको दूर करने का आशीर्वाद भी आप उनसे मांगे। और उन्हें याद करें।
पितृ जो होते हैं वह हमारे पूर्वज ही होते हैं, वह आपसे कुछ नहीं चाहते, सिर्फ मान सम्मान ही चाहते हैं। और इस समय आप उनको याद कर लें यह अपने आप में बड़ी बात है। उनको सम्मान दें।
*राम राम जी*
*Scientific Astrology and Vastu Research Center* *Research Astrologers Pawan Kumar Verma (B.A.,D.P.I.,LL.B.)& Monita Verma Astro Vastu...Astro Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379 , 7888477223*
*www.astropawankv.com*