*विदा ले रहे वर्ष 2081 के*
*अंतिम दिन मेरा*
*वंदन स्वीकार हो..*
*क्षमा करना अगर*
*आपके सम्मान मे*
*मुझ से कोई भूल हुई हो..*
*आज वि• स •२०८१ (2081) का अंतिम दिन हैं। कल से नववर्ष विक्रम संवत २०८२ (2082) प्रारंभ होने जा रहा है। मैंने यह महसूस किया कि मुझे उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने मुझे संवत् २०८१ (2081) में मुस्कराने की वजह दी है, ......आप उन्हीं में से एक हैं , .......इसलिए आपका हार्दिक आभार ।*
*संभव है कि जाने-अनजाने में मेरे कर्म , वचन , स्वभाव से आप को दुख हुआ हो, इसलिए मैं आपसे क्षमा प्रार्थी हूं ।*
*विश्वास है कि आगामी विक्रम सम्वत२०८२ (2082)में भी आप सबका आशीर्वाद, मार्गदर्शन , स्नेह , सहयोग, प्यार , पूर्व की भांति मिलता रहेगा । सनातन नववर्ष की आपको एवं आपके परिजनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए*
*🙏🏻जय श्री राम 🙏🏻*
*Astropawankv*
*Let The Star's Guide You*
*Scientific Astrology and Vastu....Astro. Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379 www.astropawankv.com*