*दशहरा पर्व....*
*असत्य पर सत्य की विजय*
*!! यह दशहरा है !!*
*"राजा" राम थे तो रावण भी "राजा" थे !*
*"परमवीर राम थे तो "महाबली" रावण भी थे !*
*"ज्ञानी" राम थे तो "महाज्ञानी" रावण भी थे !*
*"सन्यासी" राम बने तो "संयमी" रावण भी रहे !*
*सीता के लिये "पति धर्म" राम ने पूरा किया तो शुर्पणखा के लिये "भ्राता धर्म" रावण ने पुरा किया !*
*पिता को दिया "वचन" राम ने निभाया तो बहन को दिया "वचन" रावण ने निभाया !*
*"क्षत्रिय" राम थे तो "ब्राह्मण" रावण भी थे !*
*"पित्र" भक्त राम थे तो "शिव" भक्त रावण भी थे !*
*"सत्य" राम थे तो "झूठे" रावण भी नहीं थे !*
*फिर युद्ध क्यों ?*
*राम की "जीत" और रावण की "हार" क्यों ?*
*यह युद्ध था, "ज्ञान" और महाज्ञान" के "सही-गलत" उपयोग का !*
*यह युद्ध था "सत्य" से ऊपर "अति आत्म-विश्वास" का !*
*यह युद्ध था, परिजन की "सलाह" नकारने का !*
*यह युद्ध था, "मर्यादा पुरुषोत्तम" राम और "मतिभ्रमित" दशानन का !*
*यह युद्ध था राम "नीति" और रावण "प्रवृत्ति" का !*
*यह युद्ध था, "त्यागी" राम और "अहंकारी" रावण का !*
*जलते हुए रावण के पुतले ने सामने खड़ी भीड़ से पूछा:-*
*"तुम में से कोई राम है क्या ?*
*उस युग के रावण आज के युग में विद्यमान सभी लोगों से "श्रेष्ठ" थे !*
*भले ही रावण के "दस चेहरे" थे पर "दसों-दस चेहरे" बाहर रखते थे !*
*इस दशहरे पर अपने अंदर के "राम-रावण" को पहचाने !*
*"ज्ञान" और "बल" के सही-गलत उपयोग को जाने !*
*आप सभी जन को Astropawankv की पूरी Team की तरफ़ से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ !*
*Astropawankv Let The Star's Guide You*
*Scientific Astrology and Vastu Research Center Astro. Research Centre Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379 www.astropawankv.com*