Translate

Friday, 24 October 2025

दिवाली जाते जाते दे रही हैं कुछ संदेश...

 *नमस्कार* *राम राम जी*


*दिवाली जा चुकी है!*

*अगले साल, आने के लिए !!*

*जाते जाते दे रही है!*

*कुछ संदेश, निभाने के लिए !!*

*दिवाली कहती हैं कि* 

*मेरे जाने के बाद भी* 

*चंद दीपक जला के रखना!*

*एक दीपक आस का!*

*एक दीपक विश्वास का!*

*एक दीपक प्रेम का!*

*एक दीपक शांति का!*

*एक दीपक  मुस्कुराहट का!*

*एक दीपक अपनों के साथ का!*

*एक दीपक स्वास्थ का!*

*एक दीपक भाईचारे का!*

*एक दीपक बड़ों के आशीर्वाद का!*

*एक दीपक छोटों के दुलार का!*

*एक दीपक निस्वार्थ सेवा का!*

*और इन ग्यारह दीपकों के साथ बिताना आप अगले ग्यारह महीने !!* 

*मैं फिर अगले साल आ जाऊंगी*

*फिर से एक दूसरे के साथ मिल कर*

 *आप मेरे नए दीपक जला लेना !!*  


*शुभचिंतक वो नही होते जो आपसे रोज़ मिलें और बातें करें..*

*शुभचिंतक वो हैं जो आपसे रोज़ ना भी मिल सकें फिर भी आपकी सुख समृध्दि और ख़ुशी के लिए प्रार्थना करें.*

   ** *राधे राधे*

🙏🙏

*Astropawankv Let The Star's Guide You*

*Scientific Astrology and Vastu....Astro. Research Center Ludhiana Punjab Bharat Phone number 9417311379. www.astropawankv.com*