|| महाशिवरात्रि पर्व आज 8 मार्च शुक्रवार को ||
****************
महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 8 मार्च 2024 में रहेगा, सूर्योदय के समय श्रवण नक्षत्र रहेगा,शुभ मुहूर्त सायं 9 बजकर 57 मिनट से प्रारंभ होकर 9 मार्च शनिवार 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल में मुहुर्त पूजा शाम को 6 बजकर 41मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।
आज के दिन भगवान शिव की पूजा
चार प्रहर करने का विशेष फल होता है।
1-प्रथम प्रहर ---सायं 6 बजकर 18 मिनट
से रात्रि 9 बजकर 28 मिनट तक।
2-द्वितीय प्रहर-- 9 बजकर 29 मिनट से
मध्य रात्रि 12बजकर 34 मिनट तक।
3-तृतीय प्रहर--12 बजकर 40 मिनट से प्रात:
से 3 बजकर 50 मिनट तक।
4-चतुर्थप्रहर -3 बजकर 51 मिनट से प्रात:
7 बजकर 10 मिनट तक (9मार्च)।
निषिद्ध काल --मध्यम रात्रि 12.15 से 1.6 तक।
महाशिवरात्रि व्रत का पारण 9 मार्च 2024
शनिवार को प्रात: काल कर लिया जाएगा।
|| जय महाकाल ||